समर कैंप में कुश्ती में युवाओं ने दिखाया अपना दम

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप में युवा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।जिसमे युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारना का मौका मिल रहा हैं।समर कैंप में आज कुश्ती और गदा जोड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे कुल 50 टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबला 44 किलो में शिवा,45 किलो में शुभम,50 किलो अनिल यादव 55 किलो में चंदन यादव ,57 किलो में यस पाल ,61 किलो में शिवाजित यादव , 65 किलो में सुंदरम यादव 70 किलो में अशोक यादव 74 किलो में अखिलेश यादव 79 किलो में अंगद पाल और गदा जोड़ी में श्रीधर मिश्रा जिनकी उम्र 80 है।खेल के अंत में मुकाबला में विजय हासिल कर लिया।मुख्य अतिथि संजय यादव .महामंत्री और विशिष्ट अतिथि विनय यादव सहित अवादा टीम ने विजय टीम को पुरस्कार प्रदान करने हुए उन्हें आगे खेल के क्षेत्र में उंचाई हासिल करने की बात कही।
आज समर कैंप में दीपक जेना, राहुल सिंह पटेल, दिव्या दत्ता,संतोष यादव,प्रवीण मिश्रा, नितिन पटेल,हिमांशु,विनोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।