मस्तुरी में युवा कांग्रेस का जोशिला कार्यक्रम,,,डा. पलक वर्मा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का गर्मजोशी से किया गया स्वागत

युवक कांग्रेस ब्लाक संगठन की तैयारी थी जबरदस्त

मस्तुरी सीट हरहाल में जीतने का लिया गया संकल्प

स्थानीय नेता प्रेम चंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस की होती रही चर्चा

जनचर्चा मस्तुरी में डाक्टर और डाक्टर के बीच होगी टक्कर

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख

मस्तुरी। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधान सभा का चुनाव होना है। इसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी शुरू हो गई है। खासकर हारे हुए विधान सभा क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है ।इसमें बिलासपुर जिले का मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र भी आता है । जहां से अभी भाजपा को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला हुआ है। इस सीट को साधने के लिए इस बार कांग्रेस कोई कोर कसर नही रखेगा । ऐसे आसार गत दिवस मस्तुरी के मंगल भवन में आयोजित एक भव्य युवक कांग्रेस का जोशिले कार्यक्रम से लगता है।

■ युवक कांग्रेस का युथ जोड़ो -बुथ जोड़ो कार्यक्रम में मस्तुरी का मंगल भवन जब खचाखच क्षेत्रीय युवाओं से भरा हुआ था। भारी गर्मी ,तेज धूप और असहनीय उमस में सभी पसीने से तरबतर हो रहे थे फिर भी मजाल था कि कोई युवक अपने स्थान से इधर उधर होते ।

■ कांग्रेस का युवा विंग से प्रदेश प्रभारी डा.पलक वर्मा ,प्रदेश युवक कांग्रेस का अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा सहीत जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारीगण और मस्तुरी की राजनीति में दखल रखने वाले प्रायः सभी नेतागण जो विधान सभा चुनाव का दावेदार हैं प्रमुख रूप से यहां उपस्थित थे।

■ युवाओं की इस सभा में डाक्टर पलक पटेल की कलात्मक उद्बोधन शैली से युवा काफी उत्साहित हुए साथ ही साथ डा पलक ने बातों ही बातों पर सभी को मस्तुरी से कांग्रेस का विधायक को विधान सभा भेजने की शपथ भी दिला दी । तालियों की गड़गड़ाहट चलती रही उनके सधे हुए शब्द शैली की चर्चा उनके चले जाने के बाद भी चलती रही ।प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा दिया गया जोशिले भाषण की छाप युवाओं में असर करता हुआ देखा गया ।

■ मंचासीन कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को क्रमशः उद्बोधन का अवसर जो मिला उसमे डाक्टर प्रेम चंद जायसी के उद्बोधन में जबरदस्त तालियाँ बजती रही वे अपने चिरपरिचित शैली से सभा को बांधे रखा। डा जायसी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी द्वारा 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिये जाने से लेकर आज के नेता श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी के सोंच युवाओं के लिए इस विषय पर बेहतरीन तरीके से प्रकाश डाला । बीच बीच में जयघोष व जिन्दाबाद के नारे लगते रहे।

कुछ भी हो पर मस्तुरी में इस बार बदलाव के आसार दिखने लगे हैं । परन्तु बात इसबात पर टिकी हुई है कि कांग्रेस से उम्मीदवार कौन होगा ? कहा जाता है कि भाजपा से डाक्टर बांधी का मस्तुरी की राजनीति से गहरा पैठ है वे यहां के तासीर को भलीभांति जानता है । परन्तु इसबार यह रिकार्ड टूटने के चांस पर चर्चा चल रही है। तब जब उम्मीदवार का सही चयन कांग्रेस से होती है तब। यहां उल्लेख करना लाज़िमी होगा कि चर्चा जोरों पर है कि 2023 का मस्तुरी विधान सभा का चुनाव भाजपा से डाक्टर और कांग्रेस से डाक्टर के बीच तय हो रहा है। क्या ये सही है ? आगे पता चलेगा।