अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

राजगीर नालंदा आज
छबीलापुर थाना क्षेत्र के ठेरा गांव सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान मेयार गांव निवासी अनिल राम के 22 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है। घटना को लेकर मेयार गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने बताया कि युवक पूजा का सामान लाने के लिए मोटर बाइक से सड़क पर निकला था जहां यह दर्दनाक घटना घटी है। अज्ञात वाहन से हुई आमने-सामने की टक्कर में युवक का सर  बुरी तरह कुचल गया जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई। इधर मेयार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार एवं मुखिया चमेली देवी ने इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहां की सरकार के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाले सहायता राशि को लेकर मृतक के परिजनों को हर संभव दिलाने का काम करूंगा। पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार ने प्रशासन को इस गरीब परिवार को हर संभव मदद करने को  कहां है।