दिल्ली समाज जागरण। दिल्ली के नामी मार्केट सरोजनी नगर मे आग लगने के कारण 3 दुकान जलकर खाक हो गई है। आग शाम 9 बजे के आस-पास लगी।जिसमे किसी भी जान-माल की हानि होने की खबर नही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। फायर विभाग के पांच गाडियों मे मौके पर पहुँचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ऑफिसर मनोज कुमार के अनुसार आग 9 बजे के आस-पास लगी थी, जबकि फायर विभाग को यह कॉल 9:27 मिनट पर किया गया। फायर विभाग ने मौके पर पहुँच कर पाया कि 3 दुकानों मे आग लगी है। आग बुझाने के काम मे 5 गाड़ियों को लगाया गया। खबर लिखे जाने के आग पर काबू पा ली गई थी। घटना मे किसी भी हताहत की सूचना नही है। फिलहाल आग लगने का क्या कारण है इसका भी पता नही चला है।

गर्मी के सीज ने हर बार कि तरह इस बार भी आग लगने की सिलसिला शुरु हो चुका है। आग लगने के ज्यादातार कारणों मे से एक कारण है शार्ट सर्किट का होना। गली और दुकानों मे उलझते लटकते तार भी इसका मुख्य कारणों मे से एक है इसके बावजूद भी हम समय रहते इस पर ध्यान नही देते है। फायर विभाग भी उतना ही लापरवाही बरतते है जितनी कि आम जनता। आखिर बरसात आने से पहले जिस प्रकार से नालियों की मरमत कर ली जाती है उसी प्रकार से गर्मी आने से पहले बिजली विभाग तारों को चुस्त दुरुस्त क्यो नही कर लेती है। मार्केट क्षेत्र मे लोगों को फायर सेफ्टी के बारे जागरुक करने की जिम्मेदारी किसकी है। आखिर कब तक ऐसे ही दुकाने जलती रहेगी और फायर विभाग उसको बुझाती रहेगी।