दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना क्षेत्र से रात्रि मे स्कार्पियो गाड़ी की चोरी होने की सुचना मिल रही है।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के उत्सव गार्डन के समीप उजला रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नंबर BR6PA 3622 है खड़ी थी रात्रि मे चोरी कर लिया गया है।थानाध्यक्ष नबीनगर द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी को उक्त गाड़ी संबंधी को कोई सूचना हो तो मोबाइल नंबर 9431822241 पर थाने को सूचित करे।