आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप- I सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार यहाँ वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission), APPSC ने ग्रुप- I सर्विस के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन भी आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की शुरू जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर तक उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
APPSC Recruitment 2022: कितने पदों पर होगी भर्ती
APPSC Group 1 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 नई रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है और 2 आगे की रिक्तियों को आगे बढ़ाया गया है. आवेदन करने से पहले पात्रता, योग्यता, सैलरी और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलह दी जाती है. अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) संभावित रूप से 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा (मुख्य) (वर्णनात्मक) संभावित रूप से मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 250 रुआपये है और प्रोसेसिंग शुल्क 120 है. एससी, एसटी, बीसी, पीएच और भूतपूर्व सेवा पुरुषों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
- एबीआईसी रेनुसागर की टीम ने 6 रन से एबीपीएस रेनुसागर की टीम को पराजित कर अपनी जीत की पक्कीऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण अनपरा/ सोनभद्र। हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में शनिवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की कड़े मुकाबले में एबीआईसी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 6 रन से एबीपीएस…
- व्यापारी संघ अध्यक्ष पद पर चंद्र दत्त शिवहरे की ताजपोशीबधाईयों का तांता बिरसिंहपुर पाली— पाली तहसील का प्रमुख ग्राम घुनघुटी में व्यापारी संघ का चुनाव अत्यंत शांतिपूर्ण और निर्विरोध संपन्न हुआ । व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर घुनघुटी के प्रतिष्ठित समाज सेवी चंद्र दत्त शिवहरे की ताजपोशी की गयी है ।विदित होवे कि व्यापारी संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही अध्यक्ष…
- पीड़ितों को मिली राहत, हरिजन व आदिवासी वर्ग के जरूरतमंदों को वितरित की गई सहायता राशिसमाज जागरणरैपुरा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा एवं जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में रैपुरा मंडल अंतर्गत मंडल अध्यक्ष सुखराम लोधी जी द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरिजन, आदिवासी एवं कमजोर तबके के विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को…
- मानव सेवा को समर्पित “प्रतीक संघर्ष सम्मान समारोह” का सफल आयोजनदैनिक समाज जागरण 11.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जमशेदपुर में सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज कल्याण में सक्रिय भूमिका निभा रहे जिम्मेदार व्यक्तियों और रक्तदान शिविरों के आयोजकों को सम्मानित करना था, जो मानव जीवन…
- हाता बिरसा चौक में बनेगा 4.50 करोड़ की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमि पूजनदैनिक समाज जागरण 11.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार की ओर से पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना और भूमिपूजन कर इस…