स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों,जेएस एलपीएस व स्वयं सेवकों को ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के संबंध में एप के माध्यम से जानकारी दिया। उन्होंने ठोस,तरल कचड़ा पृथीकीकरण व कचड़ा प्रबंधन के संबंध में समीक्षा भी किया। प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 30 सितम्बर तक नाडेफ,सपफीट,भस्मक , शौचालय आदि का कचड़ा पृथीकीकरण व प्रबंधन कार्य सम्पन्न करने का निर्देश भी पंचायत सचिवों,जेएस एलपीएस व स्वयं सेवकों को दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो को भी कार्य प्रगति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। मौके पर सभी मुखिया, पंचायत सचिव, स्वयं सेवक आदि उपस्थित थे।