अभाविप:1अगस्त से 31अगस्त तक चलाया जाएगा सदस्यता अभियान ,15000 सदस्यता का रखा गया है लक्ष्य

अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई अररिया का जिला बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अजीत रंजन ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है. संगठन अपने वार्षिक गतिविधि के दौरान प्रत्येक वर्ष देशभर में साल में एक बार सदस्यता अभियान चलाता है जिसमें देशभर में लाखों नए सदस्य बनाए जाते हैं. इसी निमित्त अररिया जिला में भी 1अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान अररिया जिला के सभी 9 प्रखंडों के टेन प्लस टू एवं डिग्री महाविद्यालय में चलाया जाएगा.
एमपी सिंह ने कहा कि इस बार अररिया जिले में 15000 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के बीच दायित्व का भी बंटवारा किया गया. जिला सदस्यता प्रमुख का दायित्व गणेश साह, जिला सदस्यता सह प्रमुख पंकज कुमार,गोपाल साह ,छात्रा सदस्यता प्रमुख प्रीति पायल तथा जिला केंद्र के सदस्यता प्रमुख अंकित सिंहा के नाम की घोषणा की गई.
बैठक में जिला संयोजक अजीत रंजन, अंकित सिंहा, पंकज कुमार, राहुल आर्यन, अभिषेक भारती, भोला राठौर, मनीष कुमार, सचिन कुमार, नीतीश कुमार, अमन यादव, भावया, सुशीला, रिशु कुमार, विक्रम कुमार, राजा यादव, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.