आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप- I सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार यहाँ वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission), APPSC ने ग्रुप- I सर्विस के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन भी आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की शुरू जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर तक उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
APPSC Recruitment 2022: कितने पदों पर होगी भर्ती
APPSC Group 1 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 नई रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है और 2 आगे की रिक्तियों को आगे बढ़ाया गया है. आवेदन करने से पहले पात्रता, योग्यता, सैलरी और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलह दी जाती है. अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) संभावित रूप से 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा (मुख्य) (वर्णनात्मक) संभावित रूप से मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 250 रुआपये है और प्रोसेसिंग शुल्क 120 है. एससी, एसटी, बीसी, पीएच और भूतपूर्व सेवा पुरुषों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
- फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल, जमकर नाचे जिले के जन प्रतिनिधिविजय तिवारी गौरेला/ फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन जीपीएम जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 18 मार्च मंगलवार को राजमहल परिसर पेण्ड्रा में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों जन प्रतिनिधि, नागरिकों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के…
- मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा।दैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी…
- प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरीसुनील बाजपेईकानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के…
- सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत स्तम्भ:*डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत आधार स्तम्भ है।उक्त बातें डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने “विश्व गौरैया दिवस” के पूर्व अपने घर, कार्यस्थल विद्यालय पर गौरैया संरक्षण हेतु एक जिम्मेदार पहल कृत्रिम घोंसला,बर्ड फीडर एवं वाटर पॉट लगाने की शुरुआत कर हरहुआ ब्लाक के…
- जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांगशिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी…