आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप- I सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार यहाँ वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission), APPSC ने ग्रुप- I सर्विस के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन भी आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की शुरू जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर तक उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
APPSC Recruitment 2022: कितने पदों पर होगी भर्ती
APPSC Group 1 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 नई रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है और 2 आगे की रिक्तियों को आगे बढ़ाया गया है. आवेदन करने से पहले पात्रता, योग्यता, सैलरी और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलह दी जाती है. अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) संभावित रूप से 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा (मुख्य) (वर्णनात्मक) संभावित रूप से मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 250 रुआपये है और प्रोसेसिंग शुल्क 120 है. एससी, एसटी, बीसी, पीएच और भूतपूर्व सेवा पुरुषों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
- मुनिराज की सलाह, डॉक्टर्स दवा संग दें दुआ भीतीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडी में मेडिकल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रवर्तक श्री 108 सहज सागर जी मुनिराज एवं निर्यापक मुनि 108 श्री नवपदमसागर जी मुनिराज से बारी-बारी से लिया मंगल आशीर्वाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ऑडी में मेडिकल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने परम पूज्य आचार्य श्री प्रसन्नसागर महाराज जी के संघस्थ प्रवर्तक श्री…
- दहेज निषेध कानूनों को मिलेगी सामाजिक चेतना से धारतीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के विधि संकाय की ओर से भारत में दहेज निषेध कानूनों के सामाजिक प्रभावः विकसित भारत @2047 की ओर एक कदम पर दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ ख़ास बातेंदहेज प्रथा का सबब भौतिकवादी मानसिकताः डॉ. व्यस्तप्रो. अमित सिंह बोले, दहेज प्रथा सोशियो लीगल प्रॉब्लम नो डॉरी, नो कॉम्प्रोमाइज, ऑनली इक्विलिटी: प्रो.…
- ग्राम बैजनाथ में लड़का लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी*ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण। सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के थाना रामपुर बरकोनिया के ग्राम बैजनाथ के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बैजनाथ से 2-3 किलोमीटर दूर तेनुई नाला पानी के जंगल में एक अज्ञात लड़का व एक अज्ञात लड़की के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कि है। दोनों का शव बरगद के पेड़…
- चंद्रप्रकाश मांझी को मिला पुनः ” लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड ‘मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – डॉक्टर कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड के स्टील फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश मांझी को दुबारा ” लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 ‘ से सम्मानित किया गया। अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां ए. सी. पी.संजय पाटिल, सिंगर पद्मश्री उदित नारायण ,सिंगर सुदेश भोंसले,म्यूजिक…
- दादा साहेब फाल्के गौरव सम्मान से नवाजे गए अतुल राजकुले।मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – भारतीय मानव संगठन की अध्यक्ष तथा दादा साहेब फाल्के सम्मान अवार्ड की संस्थापक राजश्री वर्मा ने बताया कि सिने स्टील टी. वी. एंड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री, प्रोड्यूसर , डायरेक्टर अतुल राजकुले को दादा साहेब फाल्के गौरव सम्मान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। अतुल राजकुले…