क्षत्रिय समाज ने मनाया बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती छत्तरपुर

समाज जागरण छतरपुर संवाददाता 23अप्रैल 2023:-छतरपुर नगर पंचायत स्थित कोयल क्यूमनीटी हॉल में दिन रविवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की विजय जयंती सह विजयोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय जागृति मंच के संस्थापक प्रेमतोष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व नौडीहा पंचायत के मुखिया हरेंद्र सिंह ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। उक्त सभा का संचालन गुड्डू सिंह ने किया। मौके पर छत्रिय जागृति मंच के संस्थापक श्री सिंह ने कहा राष्ट्रीय एकता,अखंडता तथा स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति के रूप में बाबू वीर कुवंर सिंह को हमेशा याद किया जाएगा। वही छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के सम्मानित क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपने कुशल सेनापति और महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाते हुए एक स्वर में कहा की समाज के वैसे लोग जो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी का दंश झेल रहे है या और कई प्रकार के सामाजिक उत्पीड़न का शिकार होते है वैसे लोगों को सहयोग करने का संकल्प लें तभी कुंवर सिंह का सच्ची श्रद्धांजली दिया जा सकता है। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने बाबू वीर कुवंर सिंह की विचारों पर प्रकाश डाला। वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पलामू जिला उपाध्यक्ष अरबिंद सिंह,रामप्रवेश सिंह,बैजनाथ सिंह,कामख्या नरायण सिंह,अनिल सिंह,विश्वनाथ सिंह,अरुण कुमार सिंह उर्फ कुंजू सिंह,दीपू सिंह,मित्तल सिंह,सिंटू सिंह,अमित कुमार सिंह,धीरज सिंह,अरुण सिंह,विजय सिंह,मोनू कुमार सिंह,सोनू सिंह,जग्गू सिंह समेत सैकड़ो छत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।