(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )
नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस और प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर के बीच सेक्टर-58 क्षेत्र के शिप्रा कट के आगे एनआईबी कट के पास हुई मुठभेड पैर में गोली लगाने से वह घायल हो गया, उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है बदमाश का एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी तस्कर की पहचान 25 हज़ार के इनामी तस्कर शेखर के रुप में हुई. आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और बैग से गौकस्सी के के लिये इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए है.
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शेखर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाती पुलिस, जबकि उसका साथी साजिद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते 6 फरवरी को सेक्टर-58 पुलिस ने एनएच-24 से चेकिग के दौरान गोमांस को लेकर दिल्ली जाने के दौरान राशिद, सूरज प्रकाश और आसिम तीनों अंतरराज्यीय तस्करॉ को गिरफ्तार किया था. जबकि शेखर और साहिल, साजिद, हामिद और सोनू कसाई इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ दौरान तस्करों ने बताया कि हापुड़ में शेखर उन्हें प्रतिबंधित मांस उपलब्ध कराता है। मांस की तस्करी के लिए दो पिकअप लगी रहती है। हापुड़ से दिल्ली सहित अन्य जिलों में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की जाती है। इसके बाद से पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तरी का प्रयास कर रही थी. एडीसीपी ने बताया कि एक इनपुट के बाद जब बाइक पर सवार शेखर और साजिद को शिप्रा कट के आगे एनआईबी के पास पुलिस ने पकडने का प्रयास किया पुलिस टीम पर फायरिंग भागने लगे पुलिस की जवाबी फायरिंग गोली लगने से घायल हो गया, साजिदपुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया.
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक बैग में 2 धारदार हथियार(बांका), अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व एक स्पोर्टस बाइक बरामद की गई है। शेखर पर आठ मुकदमे दर्ज है और पुलिस कमिश्नरेट से 25 हजार का इनाम भी घोषित है एडीसीपी ने कहा कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ा जायेगा. पुलिस की टीमें यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी दिल्ली सहित अन्य राज्यों व जिलों में कहां-कहां पर होती थी। संबंधित राज्यों और जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।