संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण।
बभनी/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.01.2025 को 07 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण- 01.लक्ष्मण खरवार पुत्र राजदेव खरवार निवासी ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष 02.लालबहादुर उर्फ बबन्दर पुत्र छोटई धोबी निवासी ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष 03.विपिन बिहारी पुत्र छोटेलाल हलवाई निवासी ग्राम अरझट थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 39 वर्ष 04.भगवानदास पुत्र जयमंगल निवासी ग्राम चौना बहेराडोल थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष 05.हरिदास पुत्र जयमंगल निवासी ग्राम चौना बहेराडोल थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष 06.विजय कुमार पुत्र जगन बियार निवासी ग्राम राजासरई थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष 07.राजकुमार पुत्र शिवचरन बैगा निवासी ग्राम करचा टोला बभनी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।