जिला योजना समिति (ग्रामीण) के लिए 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

निर्वाचित सदस्यों को पीठासीन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 21फरवरी2023:- ग्रामीण क्षेत्र से जिला योजना समिति-2023 के सदस्यों का निवार्चन प्रक्रिया आज पलामू समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में संपन्न हुआ। जिला योजना समिति (ग्रामीण) के लिए कुल 13 सदस्यों के निवार्चन हेतु 13 अभ्यथिर्यों ने अपना नाम निर्दिष्ट किया। इसके उपरांत सभी 13 अभ्यथिर्यों को पीठासीन अधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह द्वारा निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी। साथ ही निर्वाचित सभी योजना समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया।

सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में खुशबू कुमारी, सुदामा प्रसाद, रिंकी कुमारी, विजय कुमार, अरविंद सिंह, जय शंकर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अमित कुमार जायसवाल, संजू देवी, फजायल अहमद, आलोक कुमार सिंह, रामलव प्रसाद एवं माया कुमारी शामिल हैं।

निर्वाचन के मौके पर पीठासीन अधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह सहित जिप अध्यक्ष निवार्चन प्रक्रिया में अजय पांडेय, विनोद कुमार गुप्ता, रामलखन राम, संजय प्रसाद, राजन बाख्ला आदि ने सहयोग किया।

  • चंडीगढ़: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
    समाज जागरण नोएडा/चंडीगढ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे दो पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना मे मौत। दोनों पुलिसकर्मी जीरकापुर मे बनाए गए पुलिस चौकी के पास गाड़ी चेक के लिए गाड़ी रोका था। जिसमें एएसआई सतनाम सिंह, कांस्टेबल सुदर्शन और वॉलंटियर रजनीश ड्यूटी पर थे। रात करीब 1.55 बजे उन्होंने जीरकपुर से आ रही एक कार…
  • पंजाब। स्वर्ण मंदिर परिसर लोहे की रॉड से हमला, 5 घायल।
    समाज जागरण अमृतसर, पंजाब: स्वर्ण मंदिर परिसर में श्री गुरु रामदास सरन में एक व्यक्ति ने लोहे की पाइप से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। डॉ. जसमीत सिंह ने कहा, “मरीजों द्वारा हमें दिए गए बयानों के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने पीड़ितों पर रॉड से हमला किया। हमारे पास 5…
  • योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को सनातन धर्म में एकता और शक्ति का प्रतीक बताया
    गोरखपुर (यूपी) 14 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र किया, जो एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है, जिसमें 660 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया, हिंदुओं के बीच जातिगत विभाजन के दावों का खंडन करते हुए, सनातन धर्म की एकता और शक्ति के प्रदर्शन के रूप में इसके महत्व…
  • मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
    बोडवाड (महाराष्ट्र): भुसावल डिवीजन के बोडवाड रेलवे स्टेशन पर भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच शुक्रवार को एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था, जिसके कारण टक्कर हो गई। घटना मे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर…
  • विदेशियों मे भी चढ़ा रंगों का खुमार, जमकर मना रहे होली। देशी संगीत पर जमकर थिरके
    समाज जागरण आज देश भर मे रंगों का त्योंहार घूम-धाम से मनाया जा रहा। एक तरफ जहाँ भारत के लोग रंगो के त्योहार को मना रहे है वही विदेशियों मे भी चढ़ा है रंगों का खुमार। राजस्थान के राजधानी जयपुर मे विदेशी पर्यटक जमकर खेल रहे है होली। नह सिर्फ होली खेल रहे हो बल्कि…