समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के खमौना गांव में रविवार को अलसुबह विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे राड दोनों पक्षों से 13 लोग घायल तीन लोगों की हालत गंभीर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया।
बताते चलें कि तूफानी राजभर तथा श्याम राजभर के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा है जिस पर तूफानी राजभर के पक्ष के लोग कूड़ा फेंक रहे थे वही श्याम राजभर पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे राड लेकर आमने-सामने हो गए और विवाद के बीच संघर्ष शुरू हो गया मारपीट में श्याम कुमार पक्ष के 9 लोग तथा तूफानी राजभर पक्ष के 4 लोगों को चोट आई है वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया घायलों में तूफानी राजभर पक्ष के प्यारेलाल राजभर उम्र 28 वर्ष को सर में चोट तथा मयंक राजभर उम्र 19 वर्ष चौधरी राजभर उम्र 45 वर्ष धीरज राजभर उम्र 16 वर्ष घायल है तो वहीं दूसरी पक्ष श्याम कुमार उम्र 32 वर्ष विकास कुमार 26 वर्ष गम 45 वर्ष उर्मिला देवी 42 वर्ष रविता देवी 32 वर्ष अजय कुमार 17 वर्ष सोहन 18 वर्ष आशु 19 वर्ष घायल हो गए वहीं विकास राजभर तथा गम राजभर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने तहरीर ले ली है थाना अध्यक्ष दुर्गा सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिला है मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जाएगी।