चाँद रात से चलने वाला 15वे रोजे के दिन खाटिन जमा मस्जिद मे मुक़म्ल हुई तरावीह:छत्तरपुर

समाज जागरण दीपक सरकार

छतरपुर:-खाटीन जामा मस्जिद में मुकम्मल हुई तरावीह। चाँद रात से चलने वाला  15 वी रोजे के दिन खाटिन  जामा मस्ज़िद में मुकम्मल हुई तरावीह पड़ाहने वाले कारी मोहम्मद शमशेर रज़ा ने कहा कि अल्लाह का मुकद्दस किताब कुरान है इसे हाफिज लोग अपने सीने में बसाए रहते है जो कभी नही भूलते है इस पवित्र महीने में तरावीह पढ़ी  जाती है, अपने नाम का फित्रा निकाला जाता है जकात निकाला  जाता है आगे इन्होने कहा की इस रोजे के महीने मे एक नेक काम करने पर अल्लाह दस नेकी अपने बन्दे को देता है वही जामा मस्जिद के इमामा मौलाना आफताफ अंसारी ने कहा की इस पवित्र महीने को सभी बारह महीनों से बेहतर है सभी को इस रमजान महीने को ख्याल रखना चाहिए मौके पर लेयाकत हुसैन असगर हुसैन, सदर खालिद रज़ा, सीक्रेटरी मुस्तकीम अब्बासी, असलम हुसैन,मुस्लिम खलीफा, गुलाम मुस्तफ़ा, खलील अंसारी, अख़बार अबासी, नजरुल अंसारी, आबिद मिया, तबारक हुसैन, सुहैल अंसारी आफताब अबासी लाला अंसारी, सफीक पवरिया, शहदम हुसैन, कलीम अंसारी नसरु अब्बासी, सेपाली अब्बासी समेत काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply