16 फरवरी को होगी श्री कृष्णा विश्वविद्यालय आंतरिक समिति की बैठक


चांसलर प्रो. (डा.) अवध किशोर रॉय ने दी सहमति

कुलसचिव ई. (डा.) सिप्पु कुमार को विजिटर ने दिया निर्देश

विश्वविद्यालय बिहार, राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय मानक पर खड़ा उतरने हेतु दृढसंकल्पित है- डॉ.माधवेंद्र


उदाकिशुनगंज ।

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज आंतरिक समिति की बैठक 16 फरवरी को 01बजे अपराह्न से प्रारंभ होगी । इस बाबत विश्वविद्यालय के विजिटर ने कुलसचिव ई. (डा.) सिप्पु कुमार को बैठक को लेकर जानकारी दी कि उक्त बैठक में भाग लेने के लिये विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. (डा.) अवध किशोर रॉय ने आने की अपनी सहमति दे दी है ।विस्तृत बात की जानकारी देते हुए श्री कृष्णा विश्वविद्यालय,उदाकिशुनगंज के रजिस्ट्रार ई. (डा.) सिप्पु कुमार
ने बताया कि विश्वविद्यालय के कार्य प्रगति, डी पी आर की समीक्षा,विश्विद्यालय के धन संग्रह अभियान की प्रगति, विभिन्न निकायों के गठन तथा उन्हें कार्य आवंटन पर विधिवत विचार 16 फरवरी को किया जाना है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय में रोजगार परक शिक्षा के साथ पैरामेडिकल, मेडिकल, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बैचलर इन इंजीनियरिंग, बीएड, एम एड, जर्नलिज्म , मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट कोर्स के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकयो की पढ़ाई, प्लेसमेंट, रिसर्च आदि की सम्यक योजना तैयार की गई है तथा इसमें राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्स्पर्ट द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। बिहार सरकार एवम केंद्र सरकार भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत विश्वद्यालय अनुदान आयोग के शर्तों की प्रतिपूर्ति उपरांत सहयोग करने को तैयार है। श्री कृष्णा ग्राम्य विकास सह पर्यावरण संरक्षण संस्थान से संपोषित, नियमावली से अच्छादित श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज मधेपुरा, बिहार राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय मानक पर खड़ा उतरने हेतू दृढसंकल्पित है, यही संदेश संस्थान के अध्यक्ष डा माधवेंद्र झा ने जन मानस को उपलब्ध कराया है।