कई बार ऐसा हो जाता है की कैंडिडेट्स एक साथ ही कई जगह पर अप्लाई कर देते हैं। इसी वजह से उनका एक साथ 1 से ज़्यादा जगहों पर नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाता है। लेकिन नौकरी तो एक ही जगह करनी है, ऐसे में बाकी कंपनियों को मना करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
आज के समय में एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में कई कैंडिडेट्स एक ही साथ कई जगहों पर अपना रेस्यूम भेज देते हैं। कई लोगों को कहीं से जवाब नहीं आता। वहीं किसी को एक से ज़्यादा जगह से भी जवाब आजाते हैं। इस दौरान अगर एक साथ 2 कंपनी के ऑफर लेटर कैंडिडेट को मिल जाते हैं तो ज़ाहिर है कि उनमे से किसी एक को मना करना ही है। जिस जगह पर काम नहीं करना है पहले उसका चयन करें। उन्हें डायरेक्ट मना करना बहुत ही अनप्रोफेशनल होगा। किसी भी कंपनी में जॉब ऑफर को मना करने के लिए एक प्रोसेस होता है। इसके साथ कुछ ऐसी बाते हैं जो कैंडिडेट्स को ध्यान में रखनी ज़रूरी है। आइये जानते हैं की जॉब ऑफर रिजेक्ट करने का सही तरीका क्या है।
- श्री कालनाथेश्वर मंदिर से पीतल के घंटा हुआ चोरीसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।जंसा चौराहे से महज सौ मीटर की दूरी पर जंसा रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर कस्बा में स्थित श्री कालनाथेश्वर मंदिर से बीती रात चोरों ने पीतल के 25 किलो के घंटे पर चोरों ने किया हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी सुबह जब ग्रामीण दर्शन पूजन के लिए पहुंचे तो…
- हीट वेव से बचाव हेतु अपर जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी कीदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने जनपद में हीट वेव से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी करते हुये बताया है कि दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी और फलों का रस भी लें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें…
- निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण हेतु 25 मार्च तक करें आवेदनदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के प्रशिक्षण सत्र 2025-26 में निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र…
- अंग्रेजों के घुटने टेकने की खुशी का परिणाम कानपुर का गंगामेला आजसाथियों को मुक्त करा स्वतंत्रता सेनानियों ने होली के दिन ही फहराया था कानपुर में तिरंगा सुनील बाजपेईकानपुर। आज यहां गुरुवार को गंगा मेला लगेगा। और इसी के साथ आज से ही होली यानी रंगोत्सव का समापन हो जाएगा।साथ ही यह भी अवगत कराते चलें कि यहां सरसैयाघाट पर लगने वाला एतिहासिक गंगा मेला क्रांतिबीरों…
- हिमाचल प्रदेश में सिख श्रद्धालुओं से धक्का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- एडवोकेट धामीसाम्प्रदायिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार- एडवोकेट धामी रघुनंदन पराशर समाज जागरण पंजाब चीफ ब्यूरो पंजाब/जैतो, 19 मार्च : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा की है तथा वहां की सरकार से सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को…