2 ऑफिस के मिल गए हैं ऑफर लेटर, लेकिन नौकरी करनी है 1 जगह, इस तरह करें दूसरी कंपनी को जॉब के लिए मना

कई बार ऐसा हो जाता है की कैंडिडेट्स एक साथ ही कई जगह पर अप्लाई कर देते हैं। इसी वजह से उनका एक साथ 1 से ज़्यादा जगहों पर नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाता है। लेकिन नौकरी तो एक ही जगह करनी है, ऐसे में बाकी कंपनियों को मना करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

आज के समय में एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में कई कैंडिडेट्स एक ही साथ कई जगहों पर अपना रेस्यूम भेज देते हैं। कई लोगों को कहीं से जवाब नहीं आता। वहीं किसी को एक से ज़्यादा जगह से भी जवाब आजाते हैं। इस दौरान अगर एक साथ 2 कंपनी के ऑफर लेटर कैंडिडेट को मिल जाते हैं तो ज़ाहिर है कि उनमे से किसी एक को मना करना ही है। जिस जगह पर काम नहीं करना है पहले उसका चयन करें। उन्हें डायरेक्ट मना करना बहुत ही अनप्रोफेशनल होगा। किसी भी कंपनी में जॉब ऑफर को मना करने के लिए एक प्रोसेस होता है। इसके साथ कुछ ऐसी बाते हैं जो कैंडिडेट्स को ध्यान में रखनी ज़रूरी है। आइये जानते हैं की जॉब ऑफर रिजेक्ट करने का सही तरीका क्या है।