*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!जननायक कर्पूरी ठाकुर या आजादी के समय मुख्यमंत्री को छोड़ दें तो नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जो जनता के डायरेक्ट कनेक्शन में रहते हैं.
अपने बिहार यात्रा के क्रम में लखीसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पटना के एसी घर में बैठकर योजना बना लेना,समीक्षा करना इससे असलियत क्या है वह सामने नहीं आ पाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानबूझकर जीरो ग्राउंड गांव में जाकर जिसके लिए योजना बना रहे है उसको क्या लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी लेने के उद्देश्य से कई दौर की यात्रा कर चुके हैं और आगे भी करेंगे. विपक्षी लोग अच्छे काम की भी आलोचना करें यह ठीक बात नहीं है,जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं. एक देश- एक चुनाव के प्रस्ताव की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि इसके कई फायदे हैं समय और पैसा की बचत के साथ यह राष्ट्र का मामला है इसे विपक्ष को भी राजनीति से परे हटकर समझना होगा.यह कोई राजनीत का मामला नहीं है. विपक्ष को भी विशेष खींचातान किये वगैर सहयोग देना चाहिए.
इसके पूर्व अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना का उद्देश्य है और मुझे मिल रहे फीडबैक से यह स्पष्ट हो गया है कि 20 से 25 में भी स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में जनादेश मिलने जा रहा है. दूसरा पार्टी के संगठन से जुड़ा हुआ है इन दिनों हमारे पार्टी का
सदस्यता अभियान भी चल रहा है.पार्टी को बूथ लेवल तक पहुंचाने का मेरा उद्देश्य है.