समाज जागरण वाराणसी।।
गंगापुर अकादमी द्वारा गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान पर गंगापुर अकादमी द्वारा विगत वर्षों की तरह समर कैंप का आयोजन रविवार को प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। जिसका उद्घाटन कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू द्वारा किया गया तथा नए खिलाड़ियों के लिए 20 हॉकी स्टिक भी प्रदान की और साथ में कहा कि शासन प्रशासन से हर संभव मदद हम प्रदान करेंगे और यह भी कहा कि गंगापुर कि यह धरती प्राचीन विरासत महाराजा बलवंत सिंह विभूति नारायण व लोकबंधु की धरती है यह उर्वरक धरती हैं जिससे कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकले हैं उसी कड़ी में इस गंगापुर अकादमी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी पूजा यादव का चयन भारतीय सीनियर महिला हाकी की टीम में हुआ मैं सभी खिलाड़ियों को से अनुरोध करता हूं कि वे अपना लक्ष्य ओलंपिक का रखें ना कि केवल नेशनल खेल कर नौकरी प्राप्त करना आज विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम सेठ सुविधा थेरेपी के निर्देशक पंकज कुमार सिंह आर्यन कंक्रीट के दीपन मौर्य, अरविंद मौर्या गांधी अनीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी ने किया अतिथियों का स्वागत डॉ चेतनारायण अवधेश लाल मौर्य विजय राजभर रोहित मोदनवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट ने किया मुख्य अतिथि ने हॉकी खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त किया और समर कैंप का विधवत उद्घाटन किया इस अवसर पर जयप्रकाश राजभर, लालमन यादव कैंप के प्रशिक्षक मोहम्मद अंसारी, माता प्रसाद मौर्य, राहुल सिंह, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे