समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
अपना दल के संस्थापक सदस्य , किसान , कमेरों के आवाज , पिंडरा विधानसभा के कद्दावर नेता स्व सुरेंद्र पटेल जी के 21वीं पुण्यतिथि पर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रमईपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्व. सुरेंद्र पटेल जी को नमन कर स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल के विचारों का स्मरण कर उनके विचारों से प्रेरणा लेते है कार्यक्रम में मुख्य रूप से
उमेश पटेल , अनीता पटेल , राजेश वर्मा , दुर्गावती देवी , राम शिरोमणि मास्टर , जय सिंह पटेल , हंसराज गौड अजगरा , गोविंद पटेल सहित लोग शामिल रहे।