*24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक

नगवा में सम्पादन हेतु गांधी मैदान पर आयोजित प्रज्ञा मंडलों की बैठक संगोष्ठी*

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। अखिल विश्व गायत्री परिवार संस्थापक युग ऋषि परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीया माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के साथ साथ 21वीं सदी उज्जवल भविष्य, भारतीय सनातन परंपरा अनुरूप सुसंस्कारीत कुटुंब परिवार का निर्माण एवं पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में ग्राम नगवा गांधी मैदान पर दिनांक 2 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक चलने वाले 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ संपादन हेतु नगवा में प्रज्ञा मंडल द्वारा आयोजित बैठक संगोष्ठी के बीच मुख्य अतिथि जिला ट्रस्टी डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति ने कहाँ की गायत्री परिवार के विचार को विभिन्न संस्कारों, दीपयज्ञ आदि के माध्यम से जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा ने तीर कमान लेकर अपने धर्म संस्कृति देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी जिसे आदिवासी गिरिवासी कों समझना होगा और नशा से दूर चरित्र परिवार एवं राष्ट्र निर्माण के लिए त्याग करना होगा।

विशिष्ट अतिथि जिला ट्रस्ट्री शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, राधा रमन चौबे एवं तहसील समन्यवयक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहां की अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के दिशा निर्देश पर समस्त प्रज्ञा मंडलों में विभिन्न संस्कारों, दीपयज्ञ व यज्ञओं के माध्यम से 21वीं सदी उज्जवल भविष्य एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण की परिकल्पना को साकार के लिए 24 कुण्डीय यज्ञ नगवा में आयोजित हो रहा जिसे मिलकर आत्मीय सनातन स्वरुप दिव्य एवं भव्य घर घर सम्पर्क स्थापित कर बनाया जायेगा। तहसील समन्वयक ने कहाँ लगभग 10 से 15 हजार छात्र-छात्राओं के बीच संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपादन कर जन जागरण सनातन संस्कृति के प्रति गायत्री परिवार कर रहीं साथ हीं पुराने गायत्री परिवार के जन शिवशंकर कुशवाहा, हुलास यादव, रामदास कुशवाहा सहित प्रज्ञामण्डल दुद्धी, विढमगंज, सागोबांध, मीठीनिया, नरखोरिया, नगवा रेणुकूट आदि गायत्री आदि की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया। पूज्य गुरुदेव के जप,तप,त्याग के जीवन पर प्रमुखजनों ने प्रकाश डाला और उनके बताएं मार्ग पर चलने की बात बतायी। संगोष्ठी बैठक को रामभूषण उपाध्याय, पूर्व बीटीसी हरिकिशन प्रसाद एवं धर्मजीत प्रसाद, प्रेमचंद गुप्ता द्वारा संबोधन में मार्गदर्शन किया गया। संचालन प्रज्ञा मंडल नगवा अध्यक्ष शिव कुमार द्वारा किया गया। बैठक संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञा की देवी माँ गायत्री व पूज्य गुरुदेव, माता जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित उपरान्त शहीद स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा व सुराजी स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

24 कुण्डीय यज्ञ की सफलता पर कार्य करने की कार्ययोजना अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक पन्नालाल कुशवाहा, विजय कुमार, इंद्रमणि देवी, भगमनिया देवी, डॉक्टर रामनाथ प्रजापति, महेश कुमार, सहित गायत्री परिवार व स्थानीय ग्रामीण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

  • विधायक मद से बनेगा नर्मद सिंह के नाम पर स्वागत गेट तो वही आकास कोट के मोहन तलाब पर होगा घाट निर्माण
    उमरिया बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा आकाश कोर्ट में स्थित ग्राम पंचायत बिरहुलिया मरदरी मे मोहन जलाशय का भुमि पुजन वा सी सी रोड की सौगात दी तो वही एक अन्य कार्यक्रम में तमन्नारा पंचायत के ग्राम लालपुर में सीसी रोड का भूमि पूजन के साथ बीजेपी के पुराने एवं वरिष्ठ…
  • छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई:आशीष कु साहू
    समाज जागरण दीपक सरकार छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे चल रहे संचालित योजनाओं की प्रगति तेज करने के लिए समीक्षा बैठक की गई। जिसमे अबुआ आवास,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास,बिरसा मुंडा आवास,भीमराव अम्बेडकर आवास,समाजिक सुरक्षा,मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पंद्रहवी वित्त,क़ृषि,पशुपालन,खाद्य आपूर्ति,एवं प्रखंड से उपलब्ध कराय गए जन शिकायत का जांच प्रतिवेदन, RTI से सम्बंधित प्रतिवेदन को लेकर…
  • पटना में एनसीईआरटी की कितने खत्म, छात्र तथा अविभावक परेशान
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ पटना के बाजारों में इन दिनों एनसीईआरटी की किताबों की भारी किल्लत देखी जा रही है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कई कक्षाओं की किताबें अब तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और अभिभावक…
  • पटना में ओवर ब्रिज पर पलटी ट्रैक्टर, भीषण जाम
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ पटना शहर में मंगलवार को एक बड़ी असुविधा उस समय सामने आई जब एक ट्रैक्टर ओवरब्रिज पर पलट गया। घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज की है, जहां सुबह के समय ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का अचानक टूट गया और ट्रैक्टर…
  • पटना में हिटवेव का अलर्ट जारी
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने जबरदस्त रूप ले लिया है। बारिश के बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ, सूरज ने अपनी तपिश के साथ लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिन ही नहीं, अब रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है,…