25 लाख का टॉप इनामी नक्सली नेता / माओवादी नवीन यादव का गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण, यह जनमानस के बीच कोतवाल का विषय बन चुका।


समाज जागरण धनंजय वैद्य ब्यूरो चीफ स प्रभारी झारखंड प्रदेश /विनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी ,पलामू प्रमंडल का संयुक्त रिपोर्ट

रांची /मेदनीनगर -पलामू (झारखंड) 25 जनवरी 2023:- 74 वें गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले 25 लाख का टॉप इनामी
नक्सली नेता / माओवादी नवीन यादव ने की गिरफ्तारी झारखंड -प्रदेश के लिए अमन -चयन का संकेत है । वहीं नवीन यादव की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है । प्राप्त खबरों के अनुसार पलामू पुलिस के समक्ष 25 लाख का टॉप इनामी माओवादी नवीन यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है किंतु इसकी जानकारी उपलब्ध कराने से पुलिस के आला अधिकारी भी कतरा रहे हैं इस संबंध में झारखंड प्रदेश ब्यूरो चीफ सह प्रभारी ने पलामू आई जी से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त संबंध में कार्यालय द्वारा अभी जानकारी देना संभव नहीं है ।

बताते चलें कि नवीन यादव चतरा के प्रतापपुर का रहने वाला है बताया जाता है मिली जानकारी के अनुसार पलामू चतरा सीमावर्ती इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने नवीन यादव को उठाया है. नवीन यादव ने सुरक्षाबलों के समक्ष कई खुलासे किए हैं. यह भी बताया जा रहा है बूढ़ापहाड़ पर चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान नवीन यादव भाग निकला था. इसके बाद से सुरक्षाबल उसकी तलाश कर रही थी.