पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 2729 पशुओं का हुआ उपचार

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के धारा गांव में सोमवार को विकास खंड स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष व ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह ने गौ पूजन कर विधिवत रूप से किया।पशु चिकित्सकों की टीम ने कुल 2729 पशुओं का उपचार किया।410 बड़े पशु,200 छोटे पशु,2100 भेड़ों को कृमि नाशक दवा का पान, तीन पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा,पांच पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान,छह पशुओं का बंध्याकरण एवं पांच कुत्तों का उपचार किया गया।पांच पशुओं का बीमा एवं तीन पशुपालकों का केसीसी बनाया गया। इस दौरान पशु चिकत्सक डा.संतोष कुमार गिरी,डा.धर्मराज वर्मा,डा.सौरभ, फार्मासिस्ट राजेश मिश्रा एवं संतोष यादव,वीरेंद्र यादव,पशु मित्र राजदेव सिंह, जयप्रकाश यादव, अभिषेक पटेल,बलवंत, सुदर्शन इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply