*जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने दिया सभी जोड़ों को उपहार।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को हरहुआ ब्लाक परिसर में 28 जोड़े की हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ।
मंडप में जयमाल के बाद अग्नि के सात फेरे लेकर साथ साथ जीवन की सभी सुख-दुःख को निभाने की कसमें खायी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने उपहार देकर सफल जीवन का आशीर्वाद दिया। खंड विकास अधिकारी हरहुआ दीनदयाल ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत कर नव विवाहित जोड़े को प्रमाणपत्र दिया।
एडीओ समाज कल्याण निर्मला देवी ने बताया कि कुल 30 जोड़े का पंजीकरण हुआ था जिसमे 28 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ।
इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ आईएसबी सुनील कुमार पांडेय, एडीओ एसटी शैलेन्द्र सिंह, एडीओ कृषि देवेन्द्र पाण्डेय,प्रभारी एडीओ पंचायत रवि सिंह, जिला महामंत्री मधुवन यादव,प्रधान मुर्दहा रविन्द्र यादव प्रधान प्रतिनिधि संजय, भगत यादव, सहित अन्य प्रधान ,बीडीसी सदस्य सहित वर -वधु के परिजन शामिल रहे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर -वधु पर पुष्प वर्षा की और आशीर्वाद दिया।