दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। थाना विंढमगंज धोरपा निवासी लल्लन सिंह पुत्र शिवप्रसाद निवासी अपने पशुओं को खेत में चरा रहा था अचानक बुधवार दोपहर में गरज तड़क के साथ हल्की वर्षा शुरू हो गई। उसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में एक गाय, एक बछड़ा व गाय का छोटा बच्चा आ गया जिसके कारण एक साथ मौके पर ही मौत हो गई।
जिसकी सूचना पशु स्वामी लल्लन अपने प्रधान खुशी लाल यादव को सूचना दी, सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान खुशीहाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुप्त, पंचायत सहायक विनश कुमार के साथ गांव के अन्य नागरिक उपस्थित रहे। इस घटना से पशु स्वामी बहुत आहत होकर सम्बंधित अधिकारी से मुवावजे के लिए ध्यान आकृष्ट किया है।