सुरक्षित मातृत्व बन्दन योजना के तहत 356 गर्भवती की हुई जांच।

26 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी हुई चिन्हित।
समाज जागरण रंजीत तिवारी
*रामेश्वर वाराणसी
सुरक्षित मातृत्व बन्दन योजना के तहत पीएचसी हरहुआ पर गर्भवती व हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं का जांच व उपचार किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने अवगत कराया कि आज रविवार को 356 गर्भवती महिलाओं की जांच व चिकित्सीय सलाह टीम द्वारा दिया गया। कुल 40 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाएं चिन्हित की गई। जिसमें कुछ महिलाओं को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल भेजा गया। अन्य को चिकित्सा उपचार के बाद घर वापस कर दिया गया। जिसमें डॉ0 मनु चतुर्वेदी ,डॉ0 नन्दआसरे, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बसंत लाल श्रीवास्तव फार्मासिस्ट आई0ए0 सिद्दीकी व राकेश कुमार ,लैब असिस्टेंट सूरज , हिमांशु चौरसिया , कार्यालय सहायक पंकज सिंह वार्ड ब्याय आदिल कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ,स्टाफ नर्स ,एएनएम,आशा संगिनी व आशा ने सहयोग किया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित सलाह व चिकित्सीय उपचार , धूप ,लू से बचाव ,संतुलित आहार समय से लेने की जानकारी दी। इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है ताकि सभी गर्भवती महिलाओं को 9 महीने में एक बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा व एएन एम के माध्यम से बुलाकर उचित चिकित्सा सलाह महिला विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया जा सके और उनका संस्थागत प्रसव कराया जा सके। तेज धूप,गर्मी व लू के बावजूद महिलाओं ने हिस्सा लिया।