*4 मई को बिनय सिंह की श्रद्धांजलि सभा,राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित देश भर से आ रहे क्षत्रिय समाज के लोग*



अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

जमशेदपुर(झारखंड)30 अप्रैल 2025:–क्षत्रिय करणी सेना परिवार अत्यंत दुख और आक्रोश के साथ यह सूचित करता है कि हमारे प्रिय नेता,संगठन के सम्माननीय संस्थापक सदस्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष स्व. बिनय सिंह जी की नृशंस हत्या ने पूरे संगठन और क्षत्रिय समाज को गहरे आघात में डाल दिया है।

इस दुःखद घटना के प्रति शोक प्रकट करते हुए एवं न्याय की माँग को बुलंद करने के उद्देश्य से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रद्धांजलि सभा विवरण:
दिनांक: 4 मई 2025
समय: दोपहर 2:00 बजे
स्थान: स्व. बिनय सिंह जी का निवास – कोमन प्लॉट, आस्था स्पेस टाउन, डिमना रोड, मानगो, जमशेदपुर (झारखंड)

यह श्रद्धांजलि सभा केवल पुष्प अर्पण का अवसर नहीं है, बल्कि यह न्याय के लिए एकजुट होने और सरकार व प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश देने का अवसर है कि यदि समय रहते दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और हमारी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षत्रिय करणी सेना परिवार को न्याय की प्राप्ति हेतु किसी भी हद तक जाना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी।

स्व. बिनय सिंह जी केवल परिवार ही नहीं, अपितु पूरे समाज के लिए एक धरोहर थे। उनकी हत्या हमारे आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है, और हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि हत्यारे आज़ादी से घूमते रहें।

“बिनय के हत्यारों को गोली मारो सालों को!” — यह केवल आक्रोशित जनता की पुकार नहीं, बल्कि न्याय की सशक्त मांग है।

हम क्षत्रिय करणी सेना परिवार एवं शोकाकुल परिजन की ओर से समस्त समाजजन एवं नागरिकों से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस न्याय संग्राम को बल दें।

इस संदर्भ में संगठन द्वारा की गई मांग:

1. हत्यारों एवं षड्यंत्रकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।
2. ⁠यदि सरकार द्वारा आवश्यक समझा जाए, तो CBI या NIA जैसी निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय एजेंसी से इस हत्या की जांच कराई जाए।
3. ⁠स्व. विनय सिंह जी की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके।
4. ⁠उनके परिवार को 5 करोड़ रुपय का  आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
5. ⁠उनके बच्चों की शिक्षा का समस्त खर्च सरकार वहन करे और उन्हें शैक्षिक एवं मानसिक सहयोग प्रदान किया जाए।
6. ⁠इस परिवार की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन 24×365 हथियार धारी  पुलिस कर्मियों की तैनाती कर सुनिश्चित की जाए।
7. ⁠इस पूरे मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित न्याय की प्रक्रिया आरंभ की जाए।

Leave a Reply