सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 503 गर्भवती महिलाओं की हुयी जांच

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर आज सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम में कुल 503 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गयी।9 गर्भवती हाईरिस्क(उच्च जोखिम)में पायी गयी। पांच गर्भवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
पीएचसी प्रभारी हरहुआ डा0 संतोष कुमार ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से हर महिने की 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। चिकित्सा प्रभारी हरहुआ, डॉ0 नन्दआसरे और स्टाफ नर्स संजू कुमारी रोजमेरी बोथा द्वारा जांच की गयी।जिसमें 19 गर्भवती महिलाओं की बीपी,शुगर,एचआईवी, हिमोग्लोबिन आदि जॉच की गयी।जिसमें 7 हाईरिस्क गर्भवती व 2 को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
डॉ0 मनु चतुर्वेदी ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक बसंतलाल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता,शोध अधिकारी श्रीनाथ यादव, पंकज सिंह,सीएचओ गौतम चंद ,गौरव शर्मा ,आशीष कुमार ,पल्लवी वर्मा ,सुरभि का सहयोग रहा।

Leave a Reply