दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) बिहार में कहने को पूर्ण शराब बंदी है फिर भी नबीनगर प्रखंड में प्रायः नित्य दिन शराब और शराबी पकड़े जाते है और बड़े पैमाने पर शराब जप्त किया जाता है लेकिन शराब तस्कर और करोबारी पुलिस की हाथ लगने के बजाय फरार होने में कामयाब हो जाते है। या यों कहें कि शराब तस्करों और कारोबारियों की खुफिया तंत्र पुलिस की खुफिया तंत्र से ज्यादा सशक्त है।ऐसी ही वाक्या में नगर पंचायत नबीनगर के वार्ड एक स्थित रंगा बीघा गांव के समीप से 300 एम एल का 52 पीस झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया जबकि कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं आया।मामले में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई सुधीर कुमार एवं सशस्त्र बल ने रांगा बीघा गांव से 52 पीस देसी शराब बरामद किया है वही अभियुक्त फरार होने मे कामयाब रहा।शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।