समाज जागरण
विजय तिवारी
कोतमा। कोतमा नगर में लगभग एक महीने से 52परी का खेल धड़ल्ले से संचालित हो रहा है किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक वामन परी के खेल का संचालन करने वालों पर कार्यवाही नहीं कर पाई है जिसके कारण यह कारोबार दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि कोतमा बस स्टैंड के पीछे शाम ढलते ही जुआ खेलने वालों का जमावड़ा लग जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इस खेल का संचालन शिव एवं राज द्वारा किया जा रहा है। पूरे जिले में चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है लेकिन आचार संहिता लगने के बाद भी अवैध कारोबार कोतमा क्षेत्र में संचालित किया जा रहे हैं। प्रतिदिन कोतमा बस स्टैंड के पीछे अड्डे में कोतमा सहित बिजुरी रामनगर जमुना सहित ग्रामीण अंचल के लोग अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं । भले ही किस्मत आजमाने वाले लोग बर्बाद हो रहे हैं लेकिन इस खेल का संचालन करने वाले राज एवं शिवा आबाद हो रहे हैं। लाखों रुपए की वसूली नाल के रूप में हो रही है। वैसे भी कोतमा क्षेत्र अवैध कारोबार का गढ़ बनता ही जा रहा है चाहे सट्टे की बात हो या फिर गली-गली अवैध रूप से शराब बिकने की बात हो सब कुछ यहां अनवरत चल रहा है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।