ओरिएंटल पब्लिक स्कूल शतरंज में 57 विजेता पुरस्कृत

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के बालूबस्ती, तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में गुरुवार से चल रहे विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के कुल 57 विजेताओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। इन्हें विद्यालय के निदेशक सरजू मिश्रा, प्रधानाचार्य तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार, उप- प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार झा, अधीक्षक हिमांशु कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारिणी अनामिका कुमारी साहा ,संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ,वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

मौके पर मौजूद संघ के महासचिव श्री दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक कर्मकार ने सूचित किया कि शुक्रवार के दिन वर्ग 7 से 10 तक के शतरंज खिलाड़ी विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। फिर सभी वर्गों के विजेताओं को मंच पर पुरस्कृत किया गया। इस दिन अपने-अपने विभागों में मासूम अदनान, अलीशा नाज, नमन रजा, अंकिता कुमारी चौहान, मानसी साहा एवं प्रेमलता कुमारी अव्वल सिद्ध हुए। वहीं वालीम मोहम्मद, सना अंजुम,अफसार आलम, सिम्मी फातिमा, वाजीदा हिबातुल्लाह एवं किरण कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि मोहित कुमार सिन्हा ,समन, शब्बीर आलम, निदा फातिमा, मुस्कान परवीन एवं सोनम कुमारी तीसरे स्थानों पर रहे। इस प्रकार दो दिनों में वर्ग 1 से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कुल 19 विभाग बनाकर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न किया तथा उनके शीर्ष 57 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, सहायक सचिव सूरज कुमार बसाक, रौनक कुमार, विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा कामेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सोनार, रुचिका वर्मा, कुमुद कुमार मिश्रा, बबलू कुमार झा, नीलम श्रीवास्तव, मिताली बोस, गौतम कुमार दास एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।