दानगंज:संवादाता ओंकार
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत कपीसा बाईपास पर दिनांक 30 जनवरी के शाम को तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षी मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे I जिनका इलाज के दौरान शनिवार देर रात को मृत्यु हो गई । जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सुआरी दानगंज निवासी राजेंद्र चौहान 60 अपनी मोपेड मोटरसाइकिल से किसी काम पड़ोस के गांव गए थे । वापस घर आते समय कपीसा बाईपास पर तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आ गए । जिससे कि राजेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे । स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र चोलापुर ले जाया गया । जहां पर चिकित्सको ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर दीनदयाल वाराणसी रेफर कर दिया , घायल राजेन्द्र को परिजनो ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज करवा रहे थे । वही इलाज के दौरान शनिवार देर रात को राजेन्द्र की मृत्यु हो गई। राजेन्द्र के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । राजेंन्द्र चौहान की मां विफई देवी पत्नी शीला का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। राजेन्द्र को पांच लड़के व एक लड़की है , जिनमें एक लड़का व एक लड़की की शादी करनी बाकी है।