श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन

बुढार ।श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभअवसर पर प्राचीन शंकर मंदिर समिति नेमूहाँ मेंश्री राम जागरण ग्रुप जबलपुर अद्भुत झांकी आर्केस्टा भजन संध्या का आयोजन 12 अप्रैल दिन शनिवार शाम 6 बजे से किया जाएगा।इसके पूर्व 11 अप्रैल को कलश स्थापना एवं अखण्ड मानस किया जाएगा।भण्डारा प्रसाद वितरणका आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा ।यह आयोजन शंकर मंदिर स्कूल के पास नेमुहाँ में किया जाएगा।

Leave a Reply