समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा चौराहे से महज सौ मीटर की दूरी पर जंसा रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर कस्बा में स्थित श्री कालनाथेश्वर मंदिर से बीती रात चोरों ने पीतल के 25 किलो के घंटे पर चोरों ने किया हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी सुबह जब ग्रामीण दर्शन पूजन के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे घंटा गायब है जानकारी मिलते हैं ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गई बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व जंसा चौकी क्षेत्र के कुरौना गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर दो बार चोरों ने चोरी की घटना कोअंजाम दिया लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा करने में नाकाम रही वही क्षेत्र में विद्युत पोलो से केवल चोरी की घटनाएं भी लगातार हो रही है पुलिस निरंकुश बनी हुई है।