मझियावां पंचायत मे शिविर लगाकर लोगों से लिया आवेदन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) शनिवार को नबीनगर प्रखंड के माझियावां पंचायत के सुरार गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर अरुण सिंह के निर्देश पर वि दिन योजनाओं को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि माझियावां पंचायत में आवास के लिए 80 आवेदन प्राप्त हुआ,राशनकार्ड के लिए फॉर्म क,और ख 50 आवेदन लिया गया और जन्म प्रमाण पत्र के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं केवाईसी के लिए कोई फॉर्म नही प्राप्त हुआ। मौके पर मुखिया अरुण कुमार, पंचायत सचिव अशोक मिश्रा,आवास सहायक अशोक कुमार,डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार,विकास मित्र कंचन कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय राम ,डीलर चंचला देवी , सुरेंद्र कुमार मौजूद थे।