डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक में युवा अधिवक्ता सूर्य कुमार त्रिपाठी के परिनिर्वाण पर व एड रवि प्रकाश जी के माता जी के परिनिर्वाण पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में व महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य के संचालन में शोक सभा कर व दो मिनट का मौन रख कर अपना दुख व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित करते हैं।
अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि अधिवक्ता के देहांत पर हमें गहरा दुख हुआ। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। अधिवक्ता की मृत्यु पर हमारी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार को इस दुखद समय में धैर्य और साहस मिले। अधिवक्ता के निधन से हमारे समुदाय को एक बड़ी क्षति हुई है। उनकी याद में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। शोक सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश सिंह, शांति वर्मा, सुशीला वर्मा, रामगुल्ली, राजेश कुमार मौर्य, राजेश यादव, मो याकूब, कामता प्रसाद यादव दशरथ यादव, नवीन पाण्डेय, आकृति निर्भया, विनीता, पार्वती आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply