देवहट गांव में भी गोशाला बनाया जाय

सैकड़ों गोवंश सड़कों व गलियों में घूमते मिल जाते हैं

किसान रात-दिन फसल की सुरक्षा के लिए खेत की करते हैं रखवाली

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।देवहट -ड्रमंडगंज के देवहट गांव में गोशाला का निर्माण कराना अति आवश्यक हो गया है।देवहट गांव में गोशाला का निर्माण होने से किसानों के फसल की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही गोवंश का संरक्षण हो सकेगा।

उक्त बातें देवहट -ड्रमंडगंज के पूर्व प्रधान व आदर्श श्री शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष 80वर्षीय श्री दयासागर गुप्त ने कहा है। सैकड़ों गोवंश सड़कों व गलियों में घूमते हुए मिल जायेंगे जिनके चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।वे गोवंश या तो किसानों फसल चरते हैं या कि हाइवे पर पहुंच कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। किसान अपने फसल की सुरक्षा के लिए रात-दिन खेत की रखवाली में लगे रहते हैं।

Leave a Reply