पुलवामा शहीद जवानों के याद में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के नकाइन में गांव में पुलवामा दिवस पर पुलवामा में शहीद भारत मां के वीर सपूतों के स्मृति में क्रिकेट बाल प्रतियोगिता ( रन फॉर पुलवामा ) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर अपने संबोधन में विजेता टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना कर पुलवामा में शहीद वीरों के स्मृति में रन फॉर पुलवामा कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन कमेटी का धन्यवाद भी किया ।साथ ही युवाओं द्वारा वीर सपूत को याद करने की तरीके की भी तारीफ किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मानस सिंह,राज कुमार वर्मा,दिनेश पटेल, भूलन पटेल,विनोद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।