रविदास जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ गुरुवार की रात संत रविदास जयंती के अवसर पर पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बउआ गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से सभी इलाको में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उसी क्रम में पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बउआ गांव में गुरुवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम का उद्घाटन पालीगंज बिधायक डॉ. संदीप सौरभ ने रिबन काटकर किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार ने किया। मौके पर बिधायक डॉ. संदीप सौरभ ने बताया कि संत रविदास संत होने का दिखावा नही करते थे बल्कि उनके मन मे निश्छल भक्ति भावना थी। जिसे जिन्होंने कठौती के पानी से सोने का कंगन निकालकर साबित किया था। तभी से कहा जाता है कि मन सच्चा तो कठौती में गंगा। उन्होंने अपनी विचारधारा से लोगो के मन मे आडम्बरो कोव्समाप्त करने का प्रयास किया था। संत रविदास को संत शिरोमणि की उपाधि दी गयी।
मौके पर पालीगंज विधायक संदीप सौरव, जिला पार्षद रामनारायण यादव, पूर्व मुखियापति गणेशदत्त प्रसाद, सरपंच विमल कुमार, अरुण कुमार, कुंदन कुमार, सलेंद्र दास, रमाकांत, बिरजू दास व प्रवीन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।