हैप्पी मॉडल स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआ में शनिवार को कक्षा 10 के छात्रों के लिए गुड लक पार्टी का आयोजन किया गय। गुड लक पार्टी में छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान परिसर में अनेक प्रकार के खेल भी आयोजित हुए।छात्रों ने पासिंग द बाल,म्यूजिकल चेयर, रास्सा कशी,गीत, नृत्य में भी हिस्सा लिया। छात्र स्वेताभ राय ने अपने गीत के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम पर ध्यान देने, नोट्स को पढ़ने और सैंपल पेपर को हल करने के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने छात्रों को समय का सदुपयोग करने,पर्याप्त नीद लेने और सकारात्मक से परिपूर्ण रहने का संदेश दिया।छात्रों से कहा कि जीवन का मूल मंत्र अनुशासन और समय का उचित सदुपयोग करना ही है।
इस अवसर पर विद्यालय की उपनिदेशिका डॉक्टर अंबिका भगत ने कहा कि जीवन में सतत प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती।लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा बिना थके हारे और निराश हुए प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस अवसर पर छात्रों को उपनिदेशक विनोद पांडेय, अकादमी कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार गौर, पूजा तिवारी, काउंसलर पूजा यादव ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply