दैनिक समाज जागरण 19.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
पोटका विधानसभा क्षेत्र के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी के तत्वावधान में रविवार की रात छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसांवा के मारांगाहातु और आरंबा के छऊ नृत्य दलों ने शानदार छऊ प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया।
विधायक श्री सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि छऊ नृत्य झारखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो न केवल राज्य बल्कि देश और विश्व में भी अपनी पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारंपरिक कला और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कलाकारों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपनी कला को जीवित रख सकें। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त समाज का निर्माण करता है। इस अवसर पर पोटका की उप-प्रमुख उर्मिला सामाद, ग्राम प्रधान मंजु सरदार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सरदार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शुरू सरदार, रोहिन सरदार, सचिन सरदार, रतन सरदार, फुदेन सरदार, सुभाष सरदार, सनातन सरदार, राहुल सरदार, श्याम सरदार और सागर सरदार सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।