श्री श्याम परिवार सरैया के तत्वाधान में प्रथम विशाल श्री श्याम कीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा-प्रखंड के सरैया गांव में शुक्रवार को श्री श्याम परिवार सरैया के द्वारा श्री श्याम कीर्तन का प्रथम आयोजन,दुर्गा मंडप परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।कार्यक्रम गणेश पूजन व बाबा खाटू श्याम के पूजन एवं शृंगार के साथ बाबा के दरबार को सजाया गया ,पश्चात अखंड ज्योत जलाई गई,श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों ने बाबा के दरबार मे माथा टेका।प्रसिद्ध गायिका सिमरन कौर एवं तनय कतपाल ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं एवं दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।देर रात तक श्रद्धालु भक्ति संगीत एवम भजन का आनन्द लेते देखे गए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ,बतौर विशिष्ट अथिति नारायण यादव,उप प्रमुख सतेंद्र राणा,सरैया मुखिया शांति देवी की उपस्थिति रही।आयोजक मंडली में छोटू केशरी अध्यक्ष, कुंदन केशरी उपाध्यक्ष, रवि मेहता कोषाध्यक्ष,आदित्य केशरी उपकोषाध्यक्ष, विजय यादव सचिव एवं उपसचिव गुड्डू केशरी के अलावे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार, सरैया के साथ पुष्पा मेहता की सक्रिय भूमिका रही।इस कार्यक्रम को सुनने के लिए हज़ारो की संख्या में स्थानीय एवं दूर दराज से लोगों को शामिल होते हुए देखा गया।कार्यक्रम के समापन पर आयोजको ने सभी श्रद्धालुओं का हृदय से स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए आने वाले समय मे इस प्रकार के बेहतरीन आयोजन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply