संवाददाता शिव प्रताप सिंह
दैनिक समाचार जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के मौके पर नगर ओबरा में शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त बाराती के रूप में शामिल हुए। करुणेश्वर मंदिर व पुराने थाने से होते हुए सुभाष चौराहा, आर्य समाज दादा ऊन चौराहा, अंबेडकर स्टेडियम करुणेश्वर मंदिर सेक्टर 9 गैस गोदाम से होते हुए लगभग 12 किलोमीटर की शोभायात्रा का अंतिम पड़ाव राम मंदिर परिसर में बारात पहुंची। जहां शिव पार्वती का विवाह रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। भव्य शोभा यात्रा के दौरान झांकी का भी आयोजन किया गया। लगातार घंटे झांकी की प्रस्तुति देखकर कलाकारो ने भक्तों में भक्ति भावना जागृत करते हुए भस्म और रुद्राक्ष के आभूषणों की वेशभूषा में भूतों, प्रेतों, पिशाचों की नगर सेना बनकर लोग बरात में शामिल हुए। शिव बारात में सम्मिलित बारातियों के लिए जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल जल,व नाश्ते की व्यवस्था भी समितियों द्वारा की गई थी। सुरक्षा को लेकर चारों तरफ पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यापक व्यवस्था किए गए थे।