शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय कोर्रा में दसवीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई – मधुप मनोहर।

विद्यालय के निदेशक मधुप मनोहर ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए l नवीं वर्ग के विद्यार्थियों ने 10वीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भी दिया गया l इस अवसर पर गणतंत्र दिवस में एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया l विद्यालय के अध्यक्ष किरण मनोहर समेत जयंत लकड़ा, आर. एन. सिंह, विश्वनाथ महतो, शाहिना परवीन, फरहाना खातून, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, निधि मनोहर समेत सभी शिक्षकगण विद्यार्थियों को के उत्साह को बढ़ाया एवं परीक्षा में शानदार रिजल्ट के लिए गुरु मंत्र दिए l विदाई के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार की आंखें नम हो गई l उक्त जानकारी शिक्षा निकेतन स्कूल के प्राचार्य मोहित मनोहर ने दी ।

Leave a Reply