पालीगंज में तेज वर्षा तथा आंधी में उखड़ा विशाल बरगद का पेड़12 घण्टे रही एनएच 139 मुख्य सड़क जाम

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ गुरुवार की शाम आई तेज वर्षा तथा आंधी में अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क किनारे खड़ी विशाल बरगद का ब्रिकध उखड़कर सड़क पर गिर गया। जिससे पूरी रात सड़क पर आवागमन बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के पूरे इलाके में तेज वर्षा के साथ आंधी आई। जिसके दौरान काफी नुकसान हुआ है। कही पेड़ उखड़ गए तो कही लोगो का आशियाना उजड़ गया। ऐसे में लोगो का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया। लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क किनारे खड़ी विशाल बरगद का पेड़ सड़क पर धराशायी हो गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। लेकिन दो किलोमीटर दूर स्थित बाईपास होने के कारण लोगो को कम परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही पूरी रात यात्री परेशान रहा। अंततः शुक्रवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ हटाकर यातायात की शुरुआत कराय गया।