मेला में उमड़ी भारी भीड़ पबांसा चौकी प्रभारी ने सम्भाली शिव तेरस की व्यवस्था

दैनिक समाज जागरण/प्रवेश कुमार यादव

पबांसा क्षेत्र में शिव तेरस के दिन शिव भोले मंदिर मे श्रद्धालुओं ने जल अभिषेक किया इधर मंदिरों में श्रद्धालु ने दर्शन किए और पबांसा चौकी प्रभारी आकाश यादव ने अतरासी शिव मंदिर व पबांसा शिव मंदिर अजीमाबाद में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर व चिरौली भगवंतपुर शिव मंदिर जाकर सम्भाली व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल अभिषेक इधर शिव मंदिर परतापुर में भक्तजनों ने और छोटे छोटे बच्चों ने चरक झूला और खेलकूद में मनोरंजन किया और चाट पकौड़ी खरीदारी की कांवड़ियों ने अपनी अपनी कावड़ स्टैंड पर रखकर मेले में जाकर सामान खरीदना शुरू किया और इधर गंगेहेटा महादेव मंदिर में काफी दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने शिव के जयकारे लगाते और कड़ी मेहनत के साथ लाइन लगकर किए दर्शन

Leave a Reply