श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में चित्रकला प्रदर्शनी को देखने उमड़ी भारी भीड़

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन नवांकुर चित्रकारों के हाथों बनाई गई कलाकृतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
एक ओर जहां कलाप्रेमी जनपद के नन्हे चित्रकारों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं वहीं छोटे चित्रकार अपनी पेंटिंग और पेंटिंग बनाने की तकनीकी के बारे में बताते हुए इतरा रहे हैं l साथ ही अपने बच्चों की पेंटिंग की सराहना सुनकर बच्चों के माता-पिता के गदगद हो रहे हैं l ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि 20 दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है l जिसका समापन 22 जून को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा l यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी l