भगवान श्री राम जी की मूर्ति स्थापित होने के एक साल पूर्ण हो जाने के उपलक्ष में सिद्ध बाबा मंदिर प्रांगण अमलाई में किया गया विशाल भंडारा

अमलाई सिद्ध बाबा मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किए जाने की वर्षगांठ पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन नगर परिषद वरगमा अमलाई के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित अमलाई सिद्ध बाबा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु प्रसाद वितरण के समय पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया यह कार्यक्रम आज ही के दिन पिछले वर्ष अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर निर्माण का कार्य चालू किया गया था उसी के वर्षगांठ में हलवा पुरी सब्जी एवं खिचड़ा वितरण कर लोगों को प्रसाद वितरित कर समिति के सदस्यों ने भगवान सिद्धबाबा जी महाराज और हनुमान जी महाराज एवं शंकर भगवान जो कि उसी प्रांगण में विराजे हैं उनसे यह प्रार्थना की कि देश में अमन शांति एवं चयन रहे और हमारे नगर परिषद अमलाई प्रगति करता रहे और देश भी आगे बढ़ता रहे आपको बताते चलें कि हम अमलाई बरगवां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित सिद्ध बाबा जी महाराज के मंदिर बहुत ही प्राचीन एवं पुरानी मंदिरों में इनकी गिनती रही है उनके इतिहास में अगर हम देखें तो जब अमलाई में माइंस खोली गई थी तब यहां महुआ पेड़ के नीचे सिद्धबाबा जी महाराज बिराजे थे लेकिन मंदिर नहीं थी ऐसी मान्यता है कि जब कोल माइंस खोली गई तो माइंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी और उसमें उत्पादन नहीं हो रहा था और कई दुर्घटनाएं होने लगी तो वही एक पेड़ के नीचे सिद्ध बाबा जी महाराज जी जो की पहले से स्थापित थे उसी में एक भव्य मंदिर का निर्माण कालरी में रह रहे वासी एवं ठेकेदारों ने करवा कर मंदिर का निर्माण कराया था जिसके बाद दुर्घटनाएं रुक गईं और यहां दूर-दूर से लोग अपनी मान्यताओं के हिसाब से पूजा पाठ एवं भंडारे का आयोजन करते रहे हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती रही हैं यही कामना के साथ समस्त सिद्धबाबा टीम के सदस्य जिसमें मुख्य रूप से अखिलेश सिंह मनीष तिवारी दिनेश सिंह मनोज पांडे सौरभ सिंह चंदू नामदेव तज्जु उर्फ ताज खान उमेश सिंह विभाश अजय संतोष सुनील तिवारी सुशील तिवारी विजय तिवारी जीवन यादव प्रमोद यादव मुकेश यादव दुखी यादव परमानंद विक्की तिवारी संपतकोल एवं समस्त सिद्ध बाबा समिति अमलाई के युवाओं ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लेकर विशाल भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं।

Leave a Reply