महागामा से दिग्घी तक रोड निर्माण का कार्य मैं काफी अनियमितताबरती जा रही है

समाज जागरण मनोजकुमरसाह
गोड्डा

महागामा से दिग्घी जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण वाहनों के परिचालन मेंबाधा उत्पन्न हो रही है रोड निर्माण कार्य में काफी अनियमितताबरती जा रही है रोड निर्माण में सरकारी मापदंडों काघोर उल्लंघन किया जा रहा है शीतल से श्रीमतपुर तथा श्रीमतपुर से कस्बा ग्राम के बीच में पुलको तोड़ा गया है जहां उक्त स्थल पर नए पुल का निर्माण कराया जाना है लेकिन अभी तक पुलनिर्माण का कार्य चालू भी नहीं किया गया जगह-जगह पर डायवर्सन बनाया गया है जो कि खतरे से खाली नहीं है रोड में भारी मात्रा में धूल कण प्रदूषण उड़ता है जिसके कारण आम लोगों का रोड किनारे जीना दुबर हो गया है रोड में पानी भी नहीं छिड़काव किया जाता है जिस कारण रोड पर धूल कण उड़ता है जगह-जगह पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जहां गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहा है रोड निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है रोड को उद्घाटन हुए बिगत कई वर्ष गुजर गया लेकिन अभी तक रोड का काम संपन्न नहीं हुआ है जो की चिंता का विषय है ग्रामीण रोडके किनारे बसे लोगों धूल खा रहे हैं