कचड़े की ढेर में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ राजधानी पटना से सटे बिहटा नगर परिषद प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर परिषद प्रशासन की तरफ से बिहटा बाजार के गुलटेरा बाजार बांध ऑफिस के कैंपस में बनाए गए कचरा डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आगलगी की वजह से कुछ ही मिनट में पूरा कचरा जलकर बर्बाद हो गया, कचरा जलने के बाद पूरा इलाका प्रदूषण से भर गया और जहरीली धुआं से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। कचरा के प्रदूषण से सांस लेना भी मुश्किल- इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन अब कचरा का प्रदूषण पुरे इलाके में फैल चुका है।स्थानीय लोगों को अब डर है कि कचरा के प्रदूषण से कहीं किसी को कोई बीमारी या जान को कोई नुकसान न हो जाए। लोगों ने नगर परिषद पर लगाया आग लगाने का आरोप- स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिहटा नगर परिषद क्षेत्र के बिहटा मुख्य बाजार के गुलटेरा बाजार स्थित बांध ऑफिस के कैंपस में नगर परिषद के द्वारा कचरे के डंपिंग यार्ड में आग लगाई गई।आग लगने के बाद निकलने वाली जहरीली धुआं के कारण लोगों को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू। कई कोचिंग क्लास के समीप कचरा डंपिंग यार्ड बनाने से परेशानी- बताया जाता है कि नगर परिषद के द्वारा जहां बांध ऑफिस में कचरा रखा जाता है वहां आस पास करीब दर्जनों कोचिंग संस्थान और स्कूल हैं।जिस कारण छात्रों और शिक्षकों को कचरे से निकल रहे दुर्गंध से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों के द्वारा कई बार यहां से कचरा डंपिंग यार्ड हटाने की मांग की गई। शिकायत के बावजूद भी कोई करवाई नहीं हुई।अब इस घटना के बाद से लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है।”जब से बिहटा नगर परिषद का गठन हुआ है, तब से नगर परिषद प्रशासन की लगातार लापरवाही सामने आ रही है।इसके पूर्व नगर परिषद प्रशासन की तरफ से टी पी हाई स्कूल के पास कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया था।वहां भी रात में अचानक आग लगा दी गई थी। जिसके कारण हम लोगों का जीना मुहाल हो चुका था।चारों तरफ धुआं के कारण चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो चुका था। कुश कुमार सिंह सहित कई लोगों का कहना था कि नगर परिषद प्रशासन से बात किया जाए तो कुछ भी जवाब नहीं देते हैं. कहा कि एक तो नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला चल रहा है और अब कचरा डंपिंग यार्ड में आग लगाकर जीना मुश्किल कर दिया है।

Leave a Reply